ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया
शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (19:00 IST)
INDvsAUSऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को खेले जा रहे चौथे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आज हमने टीम में पांच बदलाव किए गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से पीछे है और सीरीज में बने रहने के लिए उसे यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। वहीं भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो सीरीज का फैसला शुक्रवार को ही हो जाएगा।
भारतीय कप्तान सूर्याकुमार यादव ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करते। हालांकि हमारे बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो हमें पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज के खेल के लिए हमने टीम में चार बदलाव किए गए हैं।
A look at #TeamIndia’s Playing XI for the 4th T20I
भारत:ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार कुमार यादव(कप्तान), श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मुकेश कुमार, आवेश खान और रवि बिश्नोई।