219 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, भारतीय गेंदबाजों का जलवा

गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (17:15 IST)
INDvsAUS पूजा वस्त्रकर चार विकेट और स्नेह राणा तीन विकेट की बदौलत भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 219 रनोंं पर समेट दिया है।

आज यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर की छठी गेंद पर उनकी सलामी बल्लेबाज फ़ीबी लिचफ़ील्ड शून्य पर रनआउट होकर पवेलियन लौट गई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी एलिस पेरी चार रन अगले ही ओवर में वस्त्रकर का पहला शिकार बनी। बेथ मूनी ने तालिया मैक्ग्रा के साथ पारी को संभाला। 22वें ओवर में राणा ने मैक्ग्रा 50 रन को राजेश्वरी के हाथों कैच आउटकरा कर इस साझेदारी को तोड़ा।



Run-out
Timber strike

How about that for a start from #TeamIndia

Follow the Match  https://t.co/8qTsM8XSpd #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lwYbEhklbj

— BCCI Women (@BCCIWomen) December 21, 2023
इसके बाद 29वें ओवर में वस्त्रकर ने बेथ मूनी 40 को राणा के हाथों कैच आउट करा दिया। 46वें ओवर में कप्तान अलिसा हीली 38 रन को दीप्ति ने बोल्ड कर दिया। ऐनाबेल सदरलैंड 16रन, एश्ली गार्डनर 11रन, जेस जॉनासन 19 रन, अलाना किंग पांच रन, लॉरेन चीटल छह रन बनाये। किम गार्थ 28 रन पर नाबाद रही।

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 77.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई।भारत की ओर से पूजा वस्त्रकर ने चार विकेट लिये। स्नेह राणा ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी