तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अभ्यास के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी और वे ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं उतर पाए थे। उनकी अनुपस्थिति में शान मार्श ने पारी का आगाज किया। स्कैन से पता चला है कि ख्वाजा की कार्टिलेज में चोट लगी है और उन्हें आठ सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला छह दिसंबर से शुरू होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लगभग 125 ओवर तक बल्लेबाजी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया इसे ड्रॉ कराने में सफल रहा था।
पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने कहा कि सरफराज को एहतियात के तौर पर स्कैन कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी अनुपस्थिति में असद शाफिक ने टीम की अगुवाई की, जबकि मोहम्मद रिजवान ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। बृहस्पतिवार को पीटर सिडल की उठती गेंद सरफराज की बायीं कनपटी पर लगी थी। (भाषा)