स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग में इतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड एकादश के दो अभ्यास मैचों में नाबाद 89 और 91 रन की पारी खेली। फिंच ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, उनकी (स्मिथ) की टाइमिंग और लय फिर से वापस आ गयी है।
फिंच इस बात से खुश हैं कि स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने प्रतिबंध के दौरान के समय का पूरा फायदा उठाया और कड़ी मेहनत जारी रखी। वॉर्नर ने आईपीएल में 692 रन जुटाए थे। उन्होंने कहा, ये दोनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं और इनकी टीम में मौजूदगी अहम है।