कमिंस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, केवल खेल ही नहीं बल्कि हम लोग हर जगह नस्लवाद के खिलाफ हैं और ऐसे में हमें लगता है कि इस दिशा में हमें भी कुछ प्रयास करने चाहिए और इस कारणम हमने 'बेयरफुट सर्कल' करने का फैसला किया।
उन्होंने कहा, मेरे हिसाब से इतिहास में हमने इस दिशा में पर्याप्त काम नहीं किया है और अब हम बेहतर करना चाहते हैं। हमें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में सबसे हाशिए पर वहां के मूल निवासी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज शुरू होगी।