जोश हेजलवुड पिंडली की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से हुए बाहर

WD Sports Desk

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (18:23 IST)
AUSvsIND ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली की चोट के कारण बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गये है और शेष मैचों में खेलने की संभावना नहीं हैं।

आज यहां तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को हजलवुड ने पहले सत्र में केवल एक ओवर फेंका और पिंडली की चोट शिकायत के बाद उन्हें आगे की जांच के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया। हेजलवुड की जगह अभी तक किसी खिलाड़ी का नाम तय नहीं किया गया है।

Josh Hazlewood appears set to miss the rest of the #AUSvIND Test series: https://t.co/c4KzFBMBCI pic.twitter.com/vEC6Qe6gWs

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में पुष्टि की, “जोश हेज़लवुड को पिंडली की दाईं ओर की चोट लगी है, जिसके कारण वह ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे।”बयान में कहा गया, “उनके टेस्ट श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो सकते है।”हेजलवुड इससे पहले एडिलेेड टेस्ट भी चोट के कारण नहीं खेल पाये थे। उनकी जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को मिली थी।

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हुए चोटिल, 1 ओवर बाद ही छोड़ा मैदान

आईसीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोलैंड एमसीजी में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की एकादश में हेजलवुड की जगह ले सकते हैं।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी