हम यहां कानून पारित कर सकते हैं कि बुमराह बाएं हाथ से गेंदबाजी करेंगे: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

WD Sports Desk

गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (18:00 IST)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का प्रभाव इतना अधिक रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने मजाक में एक कानून बनाने का सुझाव दिया है जिसके तहत भारतीय तेज गेंदबाज को घरेलू टीम के खिलाफ ‘बाएं हाथ से या एक कदम चलकर’ गेंदबाजी करनी होगी।दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह को सभी प्रारूपों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है और मौजूदा श्रृंखला के चार टेस्ट मैच में 30 विकेट लिए हैं।

निर्णायक पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले बुधवार को यहां भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मेजबानी करने वाले अल्बनीज ने बुमराह की जमकर तारीफ की।सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार अल्बनीज ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘हम यहां एक कानून पारित कर सकते हैं जिसके अनुसार उन्हें बाएं हाथ से या सिर्फ एक कदम चलकर गेंदबाजी करनी होगी। हर बार जब वह गेंदबाजी करने आए हैं तो बहुत रोमांचक अनुभव रहा है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम ने हमें पहले ही गर्मियों में शानदार क्रिकेट दिखाया है।’’

Australian PM Anthony Albanese has an hilarious suggestion to stop Jasprit Bumrah against Australia. #CricketTwitter #INDvsAUS pic.twitter.com/lto7r9FiEI

— InsideSport (@InsideSportIND) January 1, 2025
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जब शुक्रवार को पांचवां टेस्ट शुरू होगा तो मैकग्रा फाउंडेशन के महान काम के समर्थन में एससीजी गुलाबी रंग से भर जाएगा। चलो ऑस्ट्रेलिया।’’भारतीय टीम की ओर से मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बात की।

गंभीर ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया यात्रा करने के लिए एक खूबसूरत देश है लेकिन दौरा करने के लिए एक कठिन जगह है। दर्शक शानदार रहे हैं। हमें एक और टेस्ट मैच खेलना है। उम्मीद है कि हम दर्शकों का मनोरंजन कर पाएंगे।’’

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सिडनी से पहले अपनी टीम को श्रृंखला में 2-1 की बढ़त दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।पिछले सप्ताह के बारे में कमिंस ने कहा, ‘‘मेलबर्न में पिछला हफ्ता हमारे लिए सबसे बेहतरीन टेस्ट मैच में से एक था। इस हफ्ते बेसब्री से इंतजार है। यह एक निर्णायक मैच है। यह श्रृंखला जीतने का हमारा मौका है। और इंतजार नहीं कर सकते।”सिडनी टेस्ट का नतीजा यह तय करेगा कि मेजबान टीम एक दशक से भी अधिक समय के बाद ट्रॉफी हासिल कर पाती है या नहीं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी