दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल को टेस्ट कैप मिली और वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 302 वें खिलाड़ी बन गए। इसके बाद उन्होनें पीछे मुड़कर नहीं देखा। भारत के लिए पहले टेस्ट में हौवा बने और फैब फोर का हिस्सा रहे जो रूट का विकेट लेकर उन्होंने अपने टेस्ट करियर की धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ही पारियों में अक्षर ने जो रूट को पवैलियन की राह दिखाई। उन्हें जो रूट का विकेट लंबे समय तक याद रहने वाला है क्योंकि पहले टेस्ट में वह दोहरा शतक जड़ चुके थे।
4 पारियों में सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में छठवें स्थान पर
अपने दमदार प्रदर्शन के बाद अक्षर पटेल 4 पारियों में 18 विकेट झटककर पहली 4 पारियों में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठवें स्थान पर हैं।इस लिस्ट में पहला नाम भी एक भारतीय स्पिनर का है, जिनका नाम है नरेंद्र हिरवानी। हिरवानी ने 4 पारियों में 24 विकेट निकाले हैं।
गुलाबी गेंद से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन
गुलाबी गेंद से अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 62 रन देकर दोनो पारियां मिलाकर 10 विकेट चटकाए थे। अक्षर ने मैच में सिर्फ 70 रन देकर 11 विकेट लिए।
2 टेस्ट में 3 बार 5 विकेट झटके
अभी अक्षर ने सिर्फ दो ही टेस्ट खेले हैं और 18 विकेट चटका डाले। अपने पहले दो टेस्ट में 5 विकेट लेने का कारनामा भी अक्षर पटेल ने किया। अगर चौथे टेस्ट में भी उन्होंने यह ही प्रदर्शन किया तो फिर उनका अगला लक्ष्य भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने का होगा। (वेबदुनिया डेस्क)