रविंद्र जड़ेजा की कमी नहीं खलने दी अक्षर पटेल ने, 8 विकेट निकालकर बने मैन ऑफ द सीरीज

सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (15:48 IST)
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में रविंद्र जड़ेजा की जगह ली थी। बल्लेबाजी में तो उनको खास मौका नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने रविंद्र जड़ेजा की कमी बिल्कुल नहीं खलने दी।

अक्षर पटेल ने इस सीरीज के 3 मैचों में 10 ओवर किए और सिर्फ 63 रन देकर 8 विकेट लिए। 8 का औसत और 6 की इकॉनोमी के कारण ही उनको मैन ऑफ द  सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।

बल्लेबाजी में अक्षर पटेल को उतना मौका नहीं मिला जितना रविंद्र जड़ेजा को मिलता है लेकिन वेस्टइंडीज के दौरे पर उन्होंने यह बता दिया था कि वह बल्लेबाजी के लिए सक्षम है। टी-20 विश्वकप के लिए वह टीम में शामिल है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अक्षर ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन करते हैं जहां स्पिन के लिए इतनी मदद नहीं है।

Matches
 Wickets

For his superb bowling performance, @akshar2026 wins the Player of the Series award. #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/aykOxDuIwc

— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
आस्ट्रेलिया के कोच हु अक्षर की गेंदबाजी के मुरीद

आस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि टी20 श्रृंखला में रविंद्र जडेजा के नहीं खेलने से भारतीय टीम कमजोर नहीं हुई बल्कि अक्षर पटेल के रूप में उन्हें बेहतरीन विकल्प मिला ।

बायें हाथ के स्पिनर अक्षर को चोटिल जडेजा की जगह उतारा गया । अक्षर ने तीन मैचों की श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेकर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी ।

मैकडोनाल्ड ने तीसरे मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ अक्षर का प्रदर्शन शानदार रहा । जडेजा के बाहर होने के बाद सभी ने सोचा था कि भारतीय टीम कमजोर होगी लेकिन उन्हें एक और शानदार खिलाड़ी मिल गया ।’’

यह पूछने पर कि विश्व कप से पहले श्रृंखला में मिली हार क्या चिंता का सबब है, कोच ने कहा ,‘‘ पूरी श्रृंखला में रनरेट अच्छा रहा और काफी मनोरंजक क्रिकेट खेली गई । बल्ले का गेंद पर दबदबा रहा और गेंदबाजों के लिये कुछ था नहीं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया और यहां के हालात अलग हैं । वहां पिचों में अधिक उछाल होगी और मिशेल स्टार्क टीम में लौटेंगे जिससे हमारा आक्रमण मजबूत होगा ।’’

उन्होंने अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ सूर्यकुमार का प्रदर्शन शानदार रहा । वह विश्व कप में खतरनाक साबित हो सकता है । उसने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी