अपने पहले टेस्ट के बाद ही अक्षर पटेल अपने लिए रिकॉर्ड की नई इबारत लिख रहे हैं। चेन्नई में खेले दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके थे। इस पारी के बाद तो उन्होंने विकटों की झड़ी लगा दी। कभी 5 विकेट कभी 6 विकेट, आज चौथे टेस्ट के पहले दिन भी उन्होंने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
वहीं चौथा नाम है आर अश्विन का जिन्होंने साल 2011 से शुरु हुए अपने टेस्ट करियर की 5 पारियों मेंं 18 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में तो जूनियर अक्षर सीनियर खिलाड़ी अश्विन से बीस नहीं बाईस नजर आ रहे हैं। अश्विन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लिए हैं लेकिन इस लिस्ट में वह हाल ही में डेब्यू करने वाले अपने जूनियर अक्षर से पीछे हैं।(वेबदुनिया डेस्क)