चिंता का विषय यह है कि अगर पटेल फिट नहीं होते हैं तो भारत के लिए फैसला लेना मुश्किल होगा और नदीम या राहुल चाहर में से किसे एकादश में रखा जाए। इसके अलावा अगर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की टीम में जगह बनती है तो सुंदर को बाहर बैठना पड़ सकता है।
इस पर टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा था, ''अगर तेज गेंदबाजों और अश्विन की बात करें तो हमने लगातार अच्छी जगह पर गेंदबाजी की, लेकिन सुंदर और नदीम भी इसी तरह गेंदबाजी करते तो हम इंग्लैंड पर ज्यादा दबाव बनाने के साथ-साथ 80 या 90 रन कम कर सकते थे। अगर हम लगातार उन पर दबाव बनाते तो मुझे पूरा यकीन है कि हमें इसके नतीजे मिलते जो कई बार मिले हैं।''(वार्ता)