आयुषी के 4 विकेट, भारत अंडर 19 महिला टी20 एशिया कप फाइनल में

WD Sports Desk

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (16:06 IST)
Photo: X/Asian Cricket Council

Under 19 Women's T20 Asia Cup final : भारत ने अंडर 19 महिला टी20 एशिया कप में अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए श्रीलंका को चार विकेट से हराकर शुक्रवार को फाइनल में प्रवेश कर लिया।

आयुषी शुक्ला ने भारत के लिए चार ओवर में दस रन देकर चार विकेट लिए। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को नौ विकेट पर 98 रन पर रोक दिया। पारूणिका सिसोदिया ने 2 विकेट लिए।
 
श्रीलंका के लिए सिर्फ सुमुदु निसांसाला (21) और कप्तान मानुदी एन (33) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी।
 
भारत की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ईश्वरी असवारे तीसरी ही गेंद पर आउट हो गई। लेकिन जी कमलिनी (28) और जी त्रिशा (32) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।

भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया थ । इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका को मात दी जबकि नेपाल के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा।(भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी