अफगान क्रिकेट में तालिबान का बढ़ा दखल, इस व्यक्ति को बनाया क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष

सोमवार, 23 अगस्त 2021 (12:42 IST)
काबुल:अजीजुल्लाह फाजली को फिर से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।फाजली ने इससे पहले सितंबर 2018 से जुलाई 2019 तक एसीबी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
 
पिछले ही हफ्ते तालिबानी कट्टरपंथी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर में बंदूक लहराते हुए गए थे और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी।यह कदम तालिबानियों का अफगान क्रिकेट में एक बड़े दखल के रूप में देखा जा रहा है।
 
2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के एक भी मैच न जीतने के बाद फाजली की जगह फरहान यूसुफजई को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया था।
 
समझा जाता है कि फाजली पिछले 20 वर्षों से अफगानिस्तान क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और पूर्व में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।
 
एसीबी ने ट्वीट किया, ‘एसीबी के पूर्व अध्यक्ष अजीजुल्लाह फाजली को बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है। वह आगामी प्रतियोगिताओं के लिए एसीबी का नेतृत्व करने के साथ बोर्ड की कार्रवाई की देखरेख करेंगे।’
 
एसीबी के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) हामिद शिनवारी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि क्रिकेट गतिविधियां हमेशा की तरह चलती रहेंगी क्योंकि तालिबान खेल का समर्थन करता है।
अफगानिस्तान को एक से पांच सितंबर तक श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज को सुनिश्चित करना फाजली के लिए मशक्कत भरा हो सकता है।

दरअसल वर्तमान में अफगानिस्तान में बने मौहाल के चलते काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानें बंद हैं। दूसरी ओर बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर श्रीलंका में 10 दिन का लॉकडाउन दिया गया। ऐसे में श्रृंखला के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करना फाजली के लिए मुश्किल हो सकता है।
यह देखा जाना बाकी है कि फाजली और उनकी टीम काबुल हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक उड़ानों के निलंबन रहने की स्थिति में टीम को किस तरह से श्रीलंका पहुंचाती है जहां उसका अगला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले खबरें आईं थी कि अगर किसी कारण से अफगानिस्तान-पाकिस्तान श्रृंखला आगे नहीं बढ़ती है तो काबुल में आयोजित होने वाली अफगानिस्तान की घरेलू टी-20 प्रतियोगिता शपेजेजा क्रिकेट लीग की तारीखें आगे बढ़ाई जा सकती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी