बाबर और रिजवान की पारियों ने पाक को अफगान के खिलाफ 268 रनों तक पहुंचाया

शनिवार, 26 अगस्त 2023 (19:10 IST)
PAKvsAFG पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेटों के नुकसान पर 268 रन बना लिए। गौरतलब है कि 3 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 2-0 से पहले ही आगे है। पहला एकदिवसीय मैच पाकिस्तान  ने 142 रनों के बड़े अंतर से जीता था जबकि दूसरे मैच में करीबी 1 विकेट की जीत मिली थी।

2 विकेट खोने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के बीच में शतकीय साझेदारी हुई। बाबर आजम  ने 60 रनों की पारी खेली तो मोहम्मद रिजवान ने 67 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी वनडे मैच जीतने के लिए अफगानिस्तान को 269 रन बनाने होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी