वर्ल्ड लीजैंड्स चैम्पियनशिप (WLC) में भाग लेने बर्मिंघम गए अफरीदी ने वहां मीडिया से कहा , बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी के पूरे मौके दिए गए। उसे बतौर कप्तान अपनी उपयोगिता साबित करने का काफी समय मिला। अब पीसीबी (Pakistan Cricket Board) जो भी आत्ममंथन करना चाहे, उसे फैसला लेना होगा।
उन्होंने कहा , मैं भी पाकिस्तान का कप्तान रह चुका हूं और यूनिस खान तथा मिसबाह उल हक भी। लेकिन जब भी टीम ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया है, पहली छुरी कप्तान पर चली है।
बाबर चार विश्व कप और दो एशिया कप में टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
अफरीदी ने यह भी कहा कि पीसीबी अगर नया कप्तान नियुक्त करता है तो दो नए विदेशी कोचों गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) और जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) के साथ उसे समय दिया जाना चाहिए।
अफरीदी के दामाद शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) भी विवादों के घेरे में आ गए हैं क्योंकि एक टीवी चैनल ने दावा किया है कि वह विश्व कप के दौरान अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे थे। चैनल ने दावा किया कि कर्स्टन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शाहीन टीम प्रबंधन के साथ सहयोग नहीं कर रहा था और टीम में अनुशासन नहीं था। (भाषा)