इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी में ओपनर जानेमन मलान ने 40 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन, एडन मारक्रम ने 31 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन , रैसी वान डेर डुसेन ने मात्र 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 34 रन और जॉर्ज लिंडे ने 11 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 22 रन बनाये जिससे मेजबान टीम 203 रन तक पहुंच सकी। लेकिन पाकिस्तान के ओपनरों के सामने यह स्कोर छोटा साबित हुआ और उन्होंने दो ओवर पहले ही मैच को समाप्त कर दिया।(वार्ता)