टी-20 और वनडे के बाद टेस्ट रैंकिंग में भी बाबर आजम ने विराट कोहली को पछाड़ा
बुधवार, 5 जनवरी 2022 (16:38 IST)
विराट कोहली सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे और अब दूसरे टेस्ट से वह बाहर हैं ऐसे में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट भी खेल पाएंगे या नहीं।
हालांकि टेस्ट मैच ना खेल पाने के कारण विराट कोहली को टेस्ट रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। अब वह 7 की जगह 9वें स्थान पर आ गए हैं और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम उनसे रैंकिंग में आगे निकल गए हैं।
विराट कोहली के अब 747 अंक रह गए हैं। बाबर आजम 750 अंको के साथ आठवें स्थान पर हैं। इसके अलावा श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने ने भी विराट कोहली को पछाड़ 754 अंको के साथ सातवीं रैंक प्राप्त कर ली है।
वनडे में पिछले साल छीना था विराट कोहली से ताज
विराट कोहली साल 2017 से लेकर वनडे क्रिकेट के सरताज थे लेकिन पिछले साल यह ताज बाबर आजम के सिर पर सज गया था। कोहली 1,258 दिन तक बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम रहे थे जो तीन साल से ज्यादा समय रहा।विराट अक्टूबर 2017 के बाद से पहली बार नंबर एक स्थान से हटे हैं। विराट ने तब दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को नंबर एक स्थान से हटाया था।
नंबर 1 वनडे रेंकिंग प्राप्त करने वाले बाबर आजम मात्र चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने थे और आज भी वह रैंकिंग के लिहाज से नंबर वन एकदिवसीय बल्लेबाज हैं। बाबर ने हमवतन जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) की तरह नंबर एक वनडे बल्लेबाज की उपलब्धि हासिल की।इसका मतलब यह है 18 साल बाद पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर पहुंचा था।
हालांकि बाबर आजम के बाद दूसरे रैंक पर विराट कोहली ही दूसरी रैंक पर हैं। बाबर आजम के 873 अंक है तो विराट कोहली के 844 अंक है।
टी-20 रैंकिंग में है काफी अंतर
टी-20 रैंकिंग में बाबर आजम ने सबसे पहले विराट कोहली को पछाड़ा था और अब तो इस प्रारुप में फासला बहुत बड़ा हो गया है। विराट कोहली टी-20 विश्वकप के लचर प्रदर्शन के कारण टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं और वहीं बाबर आजम ने टी-20 की नंबर 1 रैंक हाल ही में पायी थी।
फिलहाल बाबर आजम 805 अंको के साथ इंग्लैंड के डेविड मलान के साथ पहली रैंक साझा कर रहे हैं। वहीं विराट कोहली 657 अंको के साथ ग्यारवीं रैंक पर है। (वेबदुनिया डेस्क)