वनडे और टी-20 के बाद बाबर आजम टेस्ट रैंकिंग में भी निकले विराट कोहली से आगे
बुधवार, 16 मार्च 2022 (15:40 IST)
वनडे और टी-20 में विराट कोहली को पछाड़ने के बाद अब बाबर आजम टेस्ट रैंकिंग में भी कोहली से बीस साबित हो रहे हैं। जहां भारत बनाम श्रीलंका की सीरीज की 3 पारियों में विराट कोहली कोई कमाल नहीं दिखा सके तो वहीं ऑस्ट्रेलिया से होने वाली सीरीज में बाबर ने 2 बार 36 रन बनाए।जनवरी माह में भी बाबर ने कोहली को पछाड़ा था लेकिन वह फिर आगे हो गए थे।
फिलहाल जारी दूसरे टेस्ट में वह 150 रन पार पहुंच गए हैं लेकिन उनका यह प्रदर्शन अगले हफ्ते की रैंकिंग में गिना जाएगा। हो सकता है कि वह टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा से भी आगे निकल जाएं।मोहाली में पहले टेस्ट में कोहली ने 45 रन की पारी खेली थी लेकिन दूसरे टेस्ट में वह 23 और 13 रन ही बना पाए। नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेलने के बाद से वह शतक नहीं जड़ पाए हैं।
Jasprit Bumrah breaks into top 5
Jason Holder reclaims top spot
Dimuth Karunaratne rises
Some big movements in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings
आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में अब विराट कोहली 4 पायदान नीचे खिसक कर 742 अंको के साथ 9वें स्थान पर हैं। अगले हफ्ते की रैंकिंग जब बदले तो हो सकता है कि वह टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार भी ना हो। वहीं बाबर आजम 1 ज्यादा अंक के साथ 1 पायदान आगे बढ़कर विराट कोहली से आगे बढ़ गए हैं।
वनडे में पिछले साल छीना था विराट कोहली से ताज
विराट कोहली साल 2017 से लेकर वनडे क्रिकेट के सरताज थे लेकिन पिछले साल यह ताज बाबर आजम के सिर पर सज गया था। कोहली 1,258 दिन तक बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम रहे थे जो तीन साल से ज्यादा समय रहा।विराट अक्टूबर 2017 के बाद से पहली बार नंबर एक स्थान से हटे हैं। विराट ने तब दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को नंबर एक स्थान से हटाया था।
रैंकिंग के लिहाज से नंबर वन एकदिवसीय बल्लेबाज हैं। बाबर ने हमवतन जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) की तरह नंबर एक वनडे बल्लेबाज की उपलब्धि हासिल की।इसका मतलब यह है 18 साल बाद पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर पहुंचा था।हालांकि बाबर आजम के बाद दूसरे रैंक पर विराट कोहली ही दूसरी रैंक पर हैं।
टी-20 रैंकिंग में है काफी अंतर
टी-20 रैंकिंग में बाबर आजम ने सबसे पहले विराट कोहली को पछाड़ा था और अब तो इस प्रारुप में फासला बहुत बड़ा हो गया है। विराट कोहली टी-20 विश्वकप के लचर प्रदर्शन के कारण टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं और वहीं बाबर आजम ने टी-20 की नंबर 1 रैंक हाल ही में पायी थी।
लंकाई कप्तान ने रोहित शर्मा को पछाड़ा
रोहित शर्मा की कप्तानी का आगाज शानदार रहा है। उनकी अगुवाई में टीम ने श्रीलंका को 2-0 से हराया था। लेकिन रैंकिंग में दिमुथ करुणारत्ने उनसे आगे हैं। हालांकि रोहित शर्मा अभी भी छठवीं रैंक पर है और उनको नुकसाल नहीं हुआ है लेकिन दिमुथ करुणारत्ने उनसे आगे निकल चुके हैं। लंकाई टेस्ट कप्तान ने 3 स्थान की छलांग लगाई है और वह 781 अंको के साथ पांचवे स्थान पर है।बेंगलुरू में दूसरी पारी में भारत के खिलाफ 107 की जुझारू पारी खेलने वाले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।