'यह दौर भी बीत जायेगा, मजबूत बने रहो' बाबर आजम ने किया विराट कोहली के लिए ट्वीट

शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (14:30 IST)
कराची: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का बचाव किया है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी सस्ते में आउट हो गए।बाबर ने ट्विटर पर संदेश के जरिये कोहली का बचाव किया। उन्होंने लिखा ,‘‘ यह दौर भी बीत जायेगा। मजबूत बने रहो।’’

इस ट्विट में उन्होंने एक फोटो भी अपलोड की जिसमें विराट कोहली बाबर आजम के पास 2021 टी-20 विश्वकप में 10 विकेट की हार के बाद हाथ मिलाने गए थे।

This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt

— Babar Azam (@babarazam258) July 14, 2022

कोहली ने करीब तीन साल से शतक नहीं जड़ा है। इंग्लैंड में सीमित ओवरों की श्रृंखला में वह अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं और अंतिम वनडे रविवार को खेला जायेगा। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी सस्ते में आउट हो गए ।

बाबर ने खराब फॉर्म में चल रहे कोहली का बचाव किया। उन्होंने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के पहले टेस्ट पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ मुझे यही लगता है कि इस मौजूदा स्थिति में कोहली को समर्थन की जरूरत है। मैंने उन्हें मजबूत बने रहने के लिये ट्वीट किया था क्योंकि मैं जानता हूं कि खिलाड़ी को तब कैसा महसूस होता है जब वह इस दौर से गुजर रहा होता है और इस समय उसे सभी के समर्थन की जरूरत है। ’’

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दूसरे वनडे के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली का बचाव किया था।

रोहित ने कहा था ,‘‘ उसने इतने लंबे समय तक इतने सारे मैच खेले हैं। वह इतना महान बल्लेबाज है और उसे किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है। यह हर क्रिकेटर के साथ होता है। महानतम क्रिकेटरों के कैरियर में भी उतार चढाव आये हैं।’’

Rohit Sharma again backed Virat Kohli. Great gesture by Skipper. pic.twitter.com/C8HEYnajgj

— Rohit Sharma Fanclub India (@Imro_fanclub) July 15, 2022
जोस बटलर ने भी कहा कोहली इंसान है

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर जिन्होंने विकेट के पीछे विराट कोहली का कैच पकड़ा, उन्होंने भी कोहली का बचाव करते हुए कहा ,‘‘ कोहली भी इंसान है और कुछ मैचों में उसका स्कोर खराब हो सकता है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक है। इतने साल से इतना शानदार खेल रहा है और सभी खिलाड़ियों के कैरियर में खराब दौर आता है। विरोधी कप्तान होने के नाते मैं इतना कह सकता हूं कि उसके जैसे खिलाड़ी को एक पारी की जरूरत है लेकिन उम्मीद है कि वह हमारे खिलाफ नहीं बनाये।’’

Here's what @josbuttler said on @imVkohli.#ENGvsIND #KingKohli pic.twitter.com/EQoGcv8G16

— RevSportz (@RevSportz) July 15, 2022
कोहली इस साल खेले 7 वनडे मैचों में 158 रन ही बना सके हैं जिनमें सिर्फ 2 अर्धशतक है। वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर और इमामुल हक के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

पिछले कुछ वर्षों में कोहली का फ़ॉर्म राष्ट्रीय चिंतन का विषय बन गया है। पूर्व कप्तान कपिल देव सहित कई लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि उन्हें ड्रॉप क्यों नहीं किया जा रहा है। यह चर्चा जारी रहेगी क्योंकि गुरुवार को कोहली एक और अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और ऐसी गेंद को खेलने के प्रयास में आउट हुए जिसे छोड़ा जा सकता था। उन्होंने लॉर्ड्स में 16 रन बनाए।

#kingkohli#ViratKohli #ViratKohli #2ndODI #INDvsENG
Entry At Lords  pic.twitter.com/ec2dip5exh

— Mahadevan (@Mahadevan_18) July 14, 2022
पीठ में खिंचाव के कारण पहले वनडे से बाहर रहने के बाद कोहली ने मैच से पहले बल्लेबाज़ी के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। सहज महसूस करने के बाद उन्होंने राहुल द्रविड़ को इशारा किया कि वह खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि उनके मन में कई बातें चल रही होगी। लॉर्ड्स में भारतीय टीम के आगमन से एक घंटा पहले बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज़ दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जिसमें उनका नाम नहीं था। यह नहीं साफ़ किया गया कि कोहली को आराम दिया गया है या उन्हें ड्रॉप किया गया है।

कोहली तीसरे ओवर में क्रीज़ पर आए। स्ट्रेट ड्राइव के चौके के साथ उन्होंने अपना खाता खोला। फ़ुल गेंद का आभास करते हुए उन्होंने पैर आगे बढ़ाया और बल्ले का पूरा चेहरा दिखाते हुए गेंद को सीमा रेखा की ओर भेजा। पिछली सात गेंदों में उन्होंने लेग बाई के एक रन के अलावा एक मेडन ओवर खेला था।

This is some spell. Kohli departs...

Scorecard/clips: https://t.co/VpwTb5GMkV

 #ENGvIND  pic.twitter.com/E9eVd3AC9a

— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2022
डेविड विली के उस ओवर की पहली गेंद पर कोहली ऑफ़ स्टंप से बाहर जा रही गेंद को शरीर से दूर खेलने चले गए और बाहरी किनारे पर बीट हुए। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने ठीस उसी गेंदबाज़ की वैसी ही गेंद पर अपनी ग़लती दोहराई और कैच आउट हो गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी