टीममेट की गर्लफ्रेंड से बाबर आजम ने कहा 'ऐसे ही रात में बाते किया करो उसे नहीं निकालूंगा'(Video)

मंगलवार, 17 जनवरी 2023 (13:57 IST)
पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेट के कप्तान, बाबर आज़म के ख़राब प्रदर्शन और कप्तानी की वजह से उनकी आलोचना हो रही थी, ऊपर से सोशल मीडिया पर वायरल उनके वीडियो और चैट्स के आधार पर यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि अपने ही टीम के खिलाडी की गर्लफ्रेंड के साथ उनका अफेयर है। 

इंस्टाग्राम पर डाले वीडियो और चैट्स में यह दर्शाया जा रहा है कि बाबर आज़म एक महिला से यह कह रहे हैं कि वह उसके बॉयफ्रेंड को टीम में रहने देंगे अगर वह महिला उनके साथ सम्बन्ध रख इसी तरह बातचीत ज़ारी रखती है। वीडियो में दिखने वाला शख्स शक्ल से तो बाबर आज़म ही दिखाई दे रहा है लेकिन वीडियो फेक है या नहीं यह अब तक स्पष्ट नहीं है।
उनके फैंस का कहना है कि यह बाबर आज़म को बदनाम करने की एक साजिश है। कुछ लोग बाबर को उनके  ऐसे वक़्त में सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उनकी निंदा। हाल ही में बाबर आज़म घरेलु मैदान में वनडे और टेस्ट सीरीज हारे हैं। क्रिकेट दर्शक पहले ही मैदान में उनकी कप्तानी और प्रदर्शन से नाखुश होकर काफी तरह के सवाल उठा रहे थे, अब बाबर आज़म के मैदान के बहार बर्ताव की भी आलोचना की जा रही है। हालांकि उस वीडियो में बाबर आज़म ही हैं इस बात का पुष्टिकरण नहीं हुआ है और ना ही बाबर ने इस पर अब तक कोई टिप्पड़ी की है।
 
*पहली बार नहीं लगा बाबर आज़म पर ऐसा आरोप*
 
 बाबर आज़म पर पहले भी इस तरह के आरोप लगाए जा चुके हैं। नवंबर 2020  में लाहौर की हमीज़ा मुख़्तार ने बाबर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उस महिला का कहना तह कि वह बाबर को तबसे जानती है जब बाबर ने क्रिकेट खेलना शुरू भी नहीं किया था। उस महिला के कथन के मुताबिक बाबर ने उसे 2010 में प्रोपोज़ किया था और शादी का झूंठा वादा कर 10 सालों तक उसका यौन शोषण करता रहा। इस मामले में तो बाबर आज़म को क्लीन चिट मिल गई थी लेकिन सोशल मीडिया पर हुए इस ताजे बवाल का सामना अब भी होना बाकी है।

[team selection on video call]

indian pak
captains captains pic.twitter.com/ND0fRNpOso

— Neeche Se Topper (@NeecheSeTopper) January 16, 2023


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी