क्रिकेटर्स पर करोड़ों की बारिश, फूटा इस बैडमिंटन खिलाड़ी का गुस्सा, महाराष्ट्र सरकार पर लगाए पक्षपात के आरोप
Chirag Shetty Slams Maharastra Government : भारतीय टीम जबसे अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी है तबसे उनपर इनामों की बारिश हो रही है क्योंकि उन्होंने ऐसा कर इतिहास रचा है और 11 सालों बाद ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म किया है। हालही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कप्तान रोहित शर्मा, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल को विधानभवन में सम्मानित किया और चारों के लिए 11 करोड़ की इनामी राशि का ऐलान भी किया।
चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, थॉमस कप भी क्रिकेट वर्ल्ड कप की तरह है. मैं उस भारतीय बैडमिंटन टीम का हिस्सा था जिसने फाइनल में चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर अपना पहला खिताब जीता था. मैं भारतीय टीम में महाराष्ट्र का एकमात्र खिलाड़ी था. जब सरकार विश्व कप जीतने वाले क्रिकेट सितारों को सम्मानित कर सकती है, तो उन्हें मेरे प्रयासों को भी मान्यता देनी चाहिए थी. सरकार को किसी भी अन्य खेल को समान रूप से महत्व देना चाहिए
चिराग शेट्टी ने 2022 में थॉमस कप, विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक और 2023 में अपने साथी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के साथ एशियाई खेलों के पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीता था। भारत ने उस वक्त पहली बार थॉमस कप के फाइनल में जगह बनाई थी और खिताब अपने नाम किया था।
चिराग शेट्टी ने कहा "मैं क्रिकेट के खिलाफ नहीं हूं. वास्तव में, हम सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप फाइनल को टीवी पर लाइव देखा और जश्न मनाया. हम फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी रोमांचक जीत से खुश और गौरवान्वित हैं. इसी तरह, हमने कुछ साल पहले भी कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन राज्य सरकार ने मुझे सम्मानित भी नहीं किया, कोई नकद पुरस्कार देना तो दूर की बात है. 2022 से पहले, भारतीय बैडमिंटन टीम कभी सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंची थी, लेकिन हमने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था"