अजमल और हफीज के निलंबन में भारत का हाथ

शनिवार, 13 दिसंबर 2014 (23:05 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ ने शनिवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सईद अजमल और मोहम्मद हफीज को निलंबित करवाने के लिए भारत ने साजिश रची और उन्होंने सुझाव दिया कि इन दोनों गेंदबाजों को बायो मैकेनिक परीक्षण के लिए चेन्नई नहीं भेजा जाना चाहिए। 
 
अशरफ ने कहा, इन दोनों को चेन्नई भेजने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि मुझे लगता है कि सईद और हफीज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित करवाने में भारत का हाथ है।
 
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि वह भारत है जिसने हफीज और अजमल को विश्व कप से बाहर रखने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया। मैं उन्हें आईसीसी गेंदबाजी एक्शन परीक्षण के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने की सिफारिश करूंगा। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें