बांग्लादेश-द. अफ्रीका टेस्ट में तीसरे दिन का खेल भी बारिश में धुला

रविवार, 2 अगस्त 2015 (13:59 IST)
ढाका। लगातार बारिश के कारण बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।


मैच में यह लगातार तीसरे दिन हुआ है, जब बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इससे पहले भारी बारिश के कारण दूसरे और तीसरे दिन के खेल को भी एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा था।

बांग्लादेश ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 246 रन बनाए थे। मैच में अब तक सिर्फ 88.1 ओवर का खेल हो पाया है।

मैच में अब तक का आकर्षण दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन रहे हैं जिन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और इस दौरान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के सिर्फ 13वें गेंदबाज बने।

चटगांव में पहला टेस्ट भी ड्रॉ रहा था जिसमें खराब मौसम के कारण आखिरी 2 दिन खेल नहीं हो सका था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें