100वें टेस्ट में बांग्लादेश ने रचा इतिहास

रविवार, 19 मार्च 2017 (16:56 IST)
कोलंबो। शाकिब अल हसन (74 रन पर 4 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी और तमीम इकबाल (82) रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका को सीरीज के दूसरे टेस्ट के 5वें और आखिरी दिन रविवार यहां 4 विकेट से पराजित कर अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया। बांग्लादेश की यह श्रीलंका के खिलाफ भी पहली जीत है।

 
बांग्लादेश ने मैच के अंतिम दिन सुबह श्रीलंका की दूसरी पारी को 113.2 ओवरों में 319 पर ढेर कर दिया जिससे उसे 191 रनों का लक्ष्य प्राप्त हुआ। इसके जवाब में अपने टेस्ट इतिहास का 100वां मैच खेल रही बांग्लादेशी टीम ने 57.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
 
बांग्लादेश की जीत में ओपनर तमीम इकबाल ने 82 रनों की अहम अर्द्धशतकीय पारी खेली। शब्बीर रहमान ने 41 और कप्तान मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। श्रीलंका के लिए दिलरुवान परेरा ने 59 रनों पर 3 विकेट और रंगना हेरात ने 3 विकेट हासिल किए।
 
मेहमान टीम के लिए यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है। यह जहां बांग्लादेश का 100वां टेस्ट है वहीं उसकी श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत भी है। इसी के साथ उसने श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्टों की सीरीज में हार टालते हुए इसे 1-1 की बराबरी पर ड्रॉ भी करा दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें