कोलंबो। शाकिब अल हसन (74 रन पर 4 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी और तमीम इकबाल (82) रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका को सीरीज के दूसरे टेस्ट के 5वें और आखिरी दिन रविवार यहां 4 विकेट से पराजित कर अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया। बांग्लादेश की यह श्रीलंका के खिलाफ भी पहली जीत है।