बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर उलटफेर किया

बुधवार, 30 अगस्त 2017 (15:00 IST)
ढाका। बाएं हाथ के स्पिनरों शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम की फिरकी के जादू ने बांग्लादेश ने डेविड वॉर्नर के शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद 20 रन से हराकर इस टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज की।
 
पहली पारी में 68 रन देकर 5 विकेट चटकाने वाले शाकिब ने दूसरी पारी में भी 85 रन देकर 5 विकेट चटकाए जिससे 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 70.5 ओवरों में 244 रन पर ढेर हो गई। ताइजुल ने 60 रन देकर 3 जबकि ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 80 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
 
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने 135 गेंद में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 112 रनों की तूफानी पारी खेलने के अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ (37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी भी की लेकिन बांग्लादेश को 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने से नहीं रोक पाए। 
 
वॉर्नर और स्मिथ के बीच की यह साझेदारी एशिया में चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी है। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पैट कमिंस ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 33 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में यह बांग्लादेश की पहली जीत है जबकि 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 109 रनों से की। वॉर्नर 75 जबकि स्मिथ 25 रन से आगे खेलने उतरे। इन दोनों की मौजूदगी में लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश पर लगातार 5वीं जीत दर्ज करने में सफल रहेगा।
 
वॉर्नर ने ताइजुल पर 2 रनों के साथ 121 गेंदों में अपना 19वां शतक पूरा किया, जो एशिया में उनका दूसरा शतक है। शाकिब ने वॉर्नर को पगबाधा करके बांग्लादेश को दिन की पहली सफलता दिलाई। स्मिथ को 29 रनों के स्कोर पर मिड ऑन पर तमीम इकबाल ने जीवनदान किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इसका फायदा नहीं उठा पाए और शाकिब की गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम को कैच दे बैठे। 
 
ताइजुल ने इसके बाद पीटर हैंड्सकोंब (15) और एशटन एगर (2) को पैवेलियन भेजा जबकि शाकिब ने मैथ्यू वेड (4) को पगबाधा किया जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 195 रन हो गया।
 
लंच के बाद ग्लेन मैक्सवेल (14) शाकिब की गेंद को विकेटों पर खेल गए। मेहदी हसन ने नाथन लियोन (12) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया को इस समय जीत के लिए 37 रनों की दरकार थी। कमिंस ने महेदी हसन पर 2 छक्कों के साथ टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन ताइजुल ने पसलियों में खिंचाव के कारण दौरे से बाहर हुए जोश हेजलवुड (0) को पगबाधा करके ऑस्ट्रेलिया पर बांग्लादेश की पहली जीत सुनिश्चित की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी