बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में मिलेगी कड़ी सुरक्षा

मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (23:57 IST)
कराची। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी, जो शुक्रवार से लाहौर में शुरू हो रहे 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए आएगी।
ALSO READ: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला खेलने से क्यों मना किया जानिए खास वजह...
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि टीम के पहुंचने से पहले बांग्लादेश राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी बुधवार को लाहौर पहुंचेंगे। टीम के साथ बांग्लादेश के सुरक्षा और खुफिया विभाग के कम से कम 5 विशेषज्ञ भी होंगे जिसका नेतृत्व उनके सुरक्षाबल के खुफिया विभाग के महानिदेशक करेंगे।
 
एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि पीसीबी और सरकार से बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद बांग्लादेश टीम को दिन-रात राष्ट्र प्रमुख स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) ने हालांकि अपने खुद के सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल लाने पर जोर दिया।
 
बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने ढाका में टीम के प्रशिक्षण शिविर का भी दौरा किया और खिलाड़ियों को क्रिकेट और मैचों पर ध्यान देने का सुझाव देते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा का ध्यान दोनों देशों के बोर्ड रखेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी