बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि : मुर्तजा

रविवार, 11 जून 2017 (22:47 IST)
कार्डिफ। पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशर्रफे मुर्तजा ने इसे बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। मुर्तजा ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। हमारे लिए यह एक बहुत बड़ा मौका है, लेकिन मैं समर्थकों से कहना चाहता हूं कि वे यह न सोचें कि हम ट्रॉफी जीतने के लिए जा रहे हैं। हम खुद पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते और दबावमुक्त होकर खेलेंगे।
       
मेजबान इंग्लैंड ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 40 रन से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया और उसकी जीत से बांग्लादेश ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
 
कप्तान ने कहा कि यह आठ टीमों का टूर्नामेंट है और विश्वकप से ज्यादा चुनौतीपूर्ण है, इसलिए सेमीफाइनल में पहुंचना ही हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में हम अपने खेल में सुधार करना जारी रखेंगे। मुझे लगता है कि यहां तक पहुंचने के लिए सभी खिलाड़ियों ने अपना अहम योगदान दिया। मुझे विश्वास है कि पूरा देश अच्छे और बुरे वक्त में हमारे साथ रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें