फिर फ्लॉप हुए बाबर आजम, इन 3 बांग्लादेशी पेसर्स ने लिए 10 पाक विकेट

WD Sports Desk

सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (16:10 IST)
BANvsPAK हसन महमूद (पांच विकेट) और नाहिद राणा (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर बंगलादेश ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में 172 के स्कोर पर ढ़ेर कर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। बंगलादेश को जीत के लिये 184 रन बनाने है।

आज पाकिस्तान ने कल के 12 रन पर दो विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। सईम अयूब और शान मसूद ने संभल कर खेलते हुए अभी पारी के स्कोर को 47 तक ले गये थे कि तसकीन अहमद ने सईम अयूब (20) को आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। 17वें ओवर में नाहिद राणा ने शान मसूद(28) को पवेलियन भेज दिया। बाबर आजम (11), सऊद शकील (एक) रन बनाकर आउट हुये।

Hasan Mahmud's maiden five-wicket haul helped Bangladesh bowl Pakistan out for a low total in the second innings #WTC25 | #PAKvBAN : https://t.co/UMcfbEFlQO pic.twitter.com/yt79SqSuAu

— ICC (@ICC) September 2, 2024
एक समय पाकिस्तान ने 81 के स्कोर पर अपने छह विकेट गवां दिये थे। ऐसे समय में मोहम्मद रिजवान (43) और आगा सलमान नाबाद (47) ने पारी को फिर संभाला। हसन महमूद ने 37वें ओवर में मोहम्मद रिजवान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद के चार बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर एक के एक पवेलियन लौट गये। पाकिस्तान की दूसरी पारी 46.4 ओवर में 172 के स्कोर पर सिमट गई।

बंगलादेश की ओर से हसन महमूद ने पांच विकेट विकेट लिये और नाहिद राणा को चार विकेट मिले। तसकीन अहमद ने एक बल्लेबाज को आउट किया। बंगलादेश ने लंच टाईम तक छह ओवर में बिना कोई विकेट खोए 37 रन बना लिये है और अभी उसे जीत के लिए 148 रनों की जरूरत है।

इससे पहले रविवार को लिटन कुमार दास (138) शतकीय और मेहदी हसन मिराज की (78) रनों अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर बंगलादेश ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार 12 रन से पिछड़ने के बाद हसन महमूद की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान पर दबाव बनाया था।

टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाज खुर्रम शहजाद की घातक गेंदबाजी (90 रन पर छह विकेट) के बदौलत बंगलादेश टीम के सात खिलाड़ी दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। मात्र चार खिलाड़ी दहाई संख्या के स्कोर में पहुंचे जिसमें शतकवीर लिटन दास के अलावा मेहदी हसन मिराज ने (78) एवं हसन महमूद नाबाद (13) और शादमन इस्लाम 10 रन शामिल है। बंगलादेश को 11 अतिरिक्त रन मिले है। बंगलादेश की पारी 78.4 ओवर में 162 के स्कोर पर सिमट गई।

Pakistan rattled by Bangladesh.#WTC25 | #PAKvBAN : https://t.co/5Rw1jCsf5x pic.twitter.com/lCPXXaOPS6

— ICC (@ICC) September 2, 2024
पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद ने छह विकेट तथा मीर हमजा एवं आगा सलमान ने दो दो विकेट लिए।
पाकिस्तान की 12 रनों की छोटी बढ़त के बाद दूसरी पारी में उसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 3.4 ओवर में मात्र नौ रन पर दो विकेट गवां दिए। खेल समाप्ति के समय सईम अयूब छह पर नाबाद रहे।

सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक को हसन महमूद ने लिटन दास के हाथों के सात रन के स्कोर पर कैच आउट कराकर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। दो रन बाद ही महमूद ने खुर्रम शहजाद को बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरा झटका देकर संकट में डाल दिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 का स्कोर बनाया था।(एजेंसी)

पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में सोमवार को चौथे दिन लंच तक स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

पाकिस्तान दूसरी पारी..

बल्लेबाज............................................................रन
अब्दुल्लाह शफीक कैच लिटन बोल्ड महमूद...............03
सईम अयूब कैच शान्तो बोल्ड तसकीन......................20
खुर्रम शहजाद बोल्ड महमूद ...................................00
शान मसूद कैच लिटन बोल्ड नाहिद राणा...................28
बाबर आजम कैच शादमन बोल्ड नाहिद राणा..............11
सऊद शकील कैच लिटन बोल्ड नाहिद राणा...............02
मोहम्मद रिजवान कैच लिटन बोल्ड महमूद.................43
आगा सलमान नाबाद ...........................................47
मोहम्मद अली कैच शान्तो बोल्ड महमूद ..................00
अबरार अहमद कैच शान्तो बोल्ड नाहिद राणा.............02
मीर हमजा कैच मिराज बोल्ड महमूद........................04
अतिरिक्त ..........................................12 रन

कुल 46.4 ओवर में 172

विकेट पतन: 1-7, 2-9, 3-47, 4-62, 5-65, 6-81, 7-136, 8-136, 9-145, 10-172

बंगलादेश गेंदबाजी

गेंदबाज.......................ओवर मेडन रन विकेट
तसकीन अहमद..............10......1.....40.....1
हसन महमूद..................10.4...1.....43.....5
मेहदी हसन मिराज............8......0.....24.....0
नाहिद राणा.....................11......1.....44....4
शाकिब अल हसन.............7.......2....14....0


वेबदुनिया पर पढ़ें