बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 61 रन से हरा कर बनाई टी-20 सीरीज में अजेय बढ़त

गुरुवार, 3 मार्च 2022 (19:48 IST)
ढाका: विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (60) के शानदार अर्धशतक और फिर नसुम अहमद (10 रन पर चार विकेट) और शरीफुल इस्लाम (29 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने गुरुवार को यहां पहले टी-20 क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में 61 रन से हराकर 1-0 की अजेय बढ़त बना ली।

मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी की और इनफॉर्म बल्लेबाज लिटन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 17.4 ओवर में 94 रन पर ऑलआउट हो गई।

बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और महज 47 रन के अंदर उसने अपने तीन बल्लेबाजों को खो दिया। मोहम्मद नईम 10, मुनीम शहरियार 25 और शाकिब अल हसन 47 के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन इसके बाद हुईं दो महत्वपूर्ण साझेदारियों ने बांग्लादेश को 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

Bangladesh win

They beat Afghanistan by 61 runs in the first T20I to take a 1-0 series lead  #BANvAFG pic.twitter.com/Ll8dBM25d1

— ICC (@ICC) March 3, 2022
लिटन ने पहले कप्तान महमूदुल्लाह के साथ चौथे विकेट के लिए 33 और फिर पांचवें विकेट के लिए आफिफ हुसैन के साथ 46 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वह हालांकि 126 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा आफिफ हुसैन ने दो चौकों के सहारे 24 गेंदों पर 25 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने भी एक छक्के की मदद से सात गेंदों पर 10 रन का योगदान दिया।

वहीं गेंदबाजी में नसुम ने चार ओवर में महज 10 रन पर चार और शरीफुल ने तीन ओवर में 3.4 ओवर में 29 रन पर तीन विकेट लिए। नसुम को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने एक चौके और एक छक्के के सहारे 26 गेंदों पर सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में फजलहक फारूकी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो, जबकि राशिद खान और कैस अहमद ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों टीमों के बीच अब शनिवार को यहां सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश ने हालांकि 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी