बारिश के कारण मैच 43-43 ओवर कराने का फैसला किया गया। बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटन के 143 गेंदों में 16 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 176 रन और तमिम के 109 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों के सहारे नाबाद 128 रन तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 292 रन की बड़ी साझेदारी के दम पर 43 ओवर में 3 विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के तहत जिम्बाब्वे को 43 ओवर में 342 का लक्ष्य मिला।