बांग्लादेश में क्रिकेट के मैच के दौरान विवाद ने एक किशोर की जान ले ली। एक दोस्ताना मैच में बल्लेबाज़ ने स्टंप निकालकर 14 वर्षीय एक क्रिकेटर को मार दिया, जिससे वह घायल हो गया और बाद में उसकी जान चली गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि चटगांव में फैसल हुसैन नाम व्यकि् की क्रिकेट मैच के दौरान हत्या कर दी गई। वह फील्डिंग कर रहा था। इस दौरान बल्लेबाज को आउट दे दिया गया। इससे गुस्साए बल्लेबाज़ ने स्टंप निकाला और उसे हवा में उछाल दिया। फैजल हुसैन स्टंप के पास में ही फील्डिंग कर रहा था।