बांग्लादेश ने वनडे का बदला T20I से निकाला, इंडीज को हराए लगातार 3 मैच

WD Sports Desk

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (12:33 IST)
BANvsWI जाकेर अली (नाबाद 72), परवेज हुसैन इमॉन (39) की शानदार बल्लेबाजी के बाद रिशाद हुसैन (तीन विकेट), तसकीन अहमद और महेद हसन (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 80 रनों से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्विप कर दिया।

कल देर रात खेले गये मुकाबले में बांग्लादेश के 189 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 60 के स्कोर तक लगातार अपने छह विकेट खो दिये।ब्रैंडन किंग (शून्य), जस्टिन ग्रीव्स (छह), निकोलस पूरन(15), रॉस्टन चेज (शून्य) कप्तान रोवमन पॉवेल (दो) और जॉनसन चार्ल्स (23) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने कुछ देर पारी को संभाला।

15वें ओवर में रिशाद हुसैन ने गुडाकेश मोती (12) काे आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसी ओवर में उन्होंने अल्जारी जोसेफ (एक) को भी अपना शिकार बना लिया। रोमारियो शेफर्ड ने 27 गेंदों में एक चौका तीन छक्के लगाते हुए (33)रनों की पारी खेली। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 16.4 ओवर में 109के स्कोर पर ढ़ेर कर 80 रनों से मुकाबला जीत लिया।

First clean sweep in an away T20i series against the West Indies

PC: CWI#BCB | #Cricket | #BANvWI | #T20 pic.twitter.com/6Xrp4PgBpj

— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 20, 2024
बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने तीन विकेट, तसकीन अहमद और महेद हसन ने दो-दो विकेट लिये। तनज़ीम हसन साकिब और हसन महमूद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने एक समय 65 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिये थे। ऐसे समय में जेकर अली ने मेंहदी हसन मिराज के साथ पारी को संभाला। उन्होंने 41 गेंदों तीन चौके और छह छक्के लगाते हुए (72) रन बनाए।

मेंहदी हसन मिराज (29) रन बनाए। परवेज हुसैन इमॉन ने 21 गेंदों में (39) रन बनाये। लिटन कुमार दास (14) और तनजीम हसन साकिब (17) रन बनाकर आउट हुये। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 189 का स्कोर खड़ा किया।वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ, रॉस्टन चेज ओर गुडाकेश मोती ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी