बीसीबी के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने कहा, आईसीसी ने जुलाई में जिम्बाब्वे पर बैन लगा दिया था लेकिन हमें संबंधित अधिकारियों ने बताया है कि वह द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा ले सकता है। जिम्बाब्वे केवल आईसीसी टूर्नामेंटों से प्रतिबंधित है, इसलिए हमने उन्हें सीरीज में शामिल किया है।
अफगानिस्तान इस सीरीज में हिस्सा लेने वाला तीसरा देश है, जो 13 से 24 सितंबर तक सीरीज खेलेगा। बांग्लादेश को सितंबर में अफगानिस्तान से सीरीज खेलनी थी लेकिन जिम्बाब्वे के अधिकारियों के निवेदन पर उसे भी सीरीज का हिस्सा बना लिया गया है।