चटगांव। बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को 503 रनों का जबरदस्त स्कोर खड़ा कर मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया।
बांग्लादेश ने पहली पारी में कुल 153.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 503 रन बनाए। इसके बाद जिम्बाब्वे ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 26 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं। लेकिन टीम अब भी बांग्लादेश के स्कोर से 390 रन पीछे है जबकि उसके पास 9 विकेट शेष हैं।
जिम्बाब्वे की ओर से ओपनर सिकंदर रजा ने अच्छी शुरुआत करते हुए नाबाद 54 रनों की पारी खेली जबकि हैमिल्टन मसाक्जदा 51 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की मजबूत साझेदारी निभाकर टीम को कुछ राहत दी। दूसरे दिन बांग्लादेश को ब्रायन चारी (शून्य) के रूप में एक विकेट हाथ लगा। रूबेल हुसैन ने 27 रन पर चारी को आउट किया।
इससे पहले बांग्लादेश ने पहले दिन के अपने बल्लेबाजों के रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद दूसरे दिन भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 303 पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। मोमिनुल हक (नाबाद 46) लेकिन अपने स्कोर में अधिक इजाफा नहीं कर सके और 48 के स्कोर पर आउट हुए जबकि महमूदुल्लाह (नाबाद 5) ने 16 रन जोड़े।
खेल के दूसरे दिन शाकिब अल हसन (71), शुवागाता होम (35) और रूबेल हुसैन ने नाबाद 45 रनों की बड़ी पारियां खेलकर स्कोर 500 के पार पहुंचाने में मदद की।
जिम्बाब्वे की ओर से बांग्लादेश की पहली पारी में सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि तिनाषे पेनयंगारा, शिंगी मसाक्जदा और हैमिल्टन मसाक्जदा को 2-2 विकेट मिले। (वार्ता)