बसु ने क्रिकेटरों को मिले ब्रेक में ‘स्क्रीन टाइम’ कम रखने की सलाह दी

सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (18:48 IST)
नई दिल्ली। भारत के पूर्व दमखम और अनुकूलन कोच शंकर बसु का मानना है कि मैदान पर दौड़े बिना फिटनेस बनाए रखना तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगा। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेटरों को लॉकडाउन के दौरान ‘स्क्रीन टाइम’ कम से कम रखने की सलाह भी दी। 
 
बसु 2015 से 2019 के बीच भारतीय टीम के साथ थे। उन्होंने तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी के साथ काफी काम किया है। 
 
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़े बसु ने कहा, ‘मौजूदा हालात में बल्लेबाज फिर भी काम चला लेंगे लेकिन गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगी। वे अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेंगे लेकिन फिटनेस बनाए रख पाना काफी कठिन चुनौती है।’ 
 
उन्होंने कहा कि चुनौती क्रिकेट बहाल होने पर मैच फिटनेस बनाए रखने की होगी। उन्होंने कहा, ‘सामान्य हालात होने पर मैच शुरू होंगे और ऐसे में अचानक अभ्यास का दबाव बनेगा। तेज रफ्तार से फिर गेंदबाजी करना तेज गेंदबाजों के लिए काफी जोखिमपूर्ण होगा।’ 
 
बसु ने कहा कि आजकल हर भारतीय क्रिकेटर फिटनेस को काफी गंभीरता से ले रहा है तो दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘यह तारीफ के काबिल है कि सभी अपनी फिटनेस पर खुद ध्यान दे रहे हैं। सभी के पास घर में जिम है और वे दमखम पर काम कर रहे हैं। लेकिन यह नहीं कह सकते कि अनुकूलन पर कितना काम करने की जरूरत है।’ 
 
उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कहा, ‘दिन भर लेटे रहना और चैनल बदलते रहना सही नहीं होगा। इससे दर्द को न्यौता मिलेगा। अपनी नींद का समय तय करे और उसके अनुसार दिनचर्या तय करे।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी