चोटिल फिंच का पहले वनडे में खेलना संदिग्ध

गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (23:33 IST)
चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच का मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 17 सितम्बर को भारत के खिलाफ यहां होने वाले पहले वनडे में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। 
              
फिंच को इंग्लैंड में छह सप्ताह पहले एक टूर्नामेंट के दौरान चोट लग गई थी। इस वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में आराम दिया गया था, लेकिन गुरुवार को जब वह एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे तो उस समय उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और अब पहले वनडे में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। 
               
ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कोच डेविड सेकर ने इससे पहले संकेत दिए कि ट्रेविस हैड को बल्लेबाजी लाइनअप में चौथे स्थान पर उतारा जा सकता है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने स्वीकार भी किया कि उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने में खुशी होगी।
                
फिंच अगर पहले वनडे से बाहर रहते हैं तो ट्रेविस हैड या हिल्टन कार्टराइट ओपनर डेविड वार्नर के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। कार्टराइट ने अभ्यास मैच में भी पारी की शुरुआत की थी। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें