मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकबले में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन करते हुुए हार्दिक पांड्या की जगह दिल्ली के बल्लेबाज नीतीश राणा को टीम में शामिल किया है। राणा ने पिछले प्रथम श्रेणी सत्र में सात मैचों में 50.63 के औसत तथा एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 557 रन बनाए थे। उनके नाम 12 एकदिवसीय मैचों में 257 रन दर्ज हैं।
नीतीश 15 ट्वेंटी मैचों में 440 रन बना चुके हैं। उन्होंने ट्वेंटी-20 मुश्ताक अली टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए 299 रन बनाए थे जिसमें 21 छक्के शामिल थे। उन्होंने आंध्र के खिलाफ 97 रन तथा झारखंड के खिलाफ नाबाद 60 रनों की शानदार पारियां खेली थीं। आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले नीतीश ऑफ स्पिनर भी हैं जिससे वे ऑलराउंडर की भूमिका भी निभा सकते हैं। (वार्ता)