डेनियल विटोरी के करार में बदलाव कर सकता है BCB

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (16:54 IST)
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार डेनियल विटोरी के करार में बदलाव कर सकता है। दरअसल, बीसीबी विटोरी को बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों के साथ काम करने के लिए और अधिक समय देना चाहता है।
 
वर्तमान में विटोरी का अनुबंध ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप के मद्देनज़र 100 दिनों तक का है जिसके लिए बोर्ड उन्हें प्रतिदिन 2500 डॉलर फीस दे रहा है। 
 
बीसीबी के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड विटोरी के 100 दिनों के अनुबंध में बदलाव करने पर विचार कर रहा है ताकि उन्हें स्पिन गेंदबाजों के साथ काम करने के लिए अधिक समय दिया जा सके। 
 
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज विटोरी वर्ष 2019 में भारत के सुनील जोशी की जगह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजी विभाग के सलाहकार नियुक्त किए गए थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी