बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बोर्ड ने एहतियातन कदम उठाते हुए राज्य क्रिकेट संघों को पत्र लिखकर मैचों के खर्च के संबंध में पूछा है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच सौराष्ट्र, आंध्र, पंजाब, मुंबई और तमिलनाडु में होने हैं।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के साथ क्रिकेट सीरीज पर उस समय संकट गहरा गया था जब उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई को आदेश दिया था कि जब तक वह लोढा पैनल की सिफारिशों को नहीं माना जाता है तब तक भारतीय बोर्ड, राज्य क्रिकेट संघों को किसी भी तरह का धन जारी नहीं कर सकेगा।(वार्ता)