नई दिल्ली। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पत्नी के साथ चल रही घरेलू लड़ाई के सार्वजनिक होने के बाद हर दिन नई मुसीबतों में घिरते जा रहे हैं और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी भ्रष्टाचाररोधी इकाई (एसीयू) को शमी पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के आदेश देकर उनका सिरदर्द और बढ़ा दिया है।
बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शमी पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोपों की जांच करने के लिए एसीयू को पत्र लिखा है। भारतीय क्रिकेटर की पत्नी हसीनजहां ने हाल ही में शमी पर घरेलू हिंसा, बलात्कार, उत्पीड़न, विवाहेत्तर संबंधों के साथ उनके मैच फिक्सिंग में शामिल होने और पाकिस्तान की एक महिला से पैसे लेने जैसे संगीन आरोप लगाए थे।
राय ने अपने पत्र में कहा कि मीडिया में आ रहीं विभिन्न खबरों के अनुसार शमी पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। सीओए ने शमी और उनकी पत्नी के बीच की टेलीफोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सुनी है। सीओए इस बातचीत में केवल उस हिस्से को लेकर चिंतित है जिसमें दावा किया गया है कि शमी ने मोहम्मद भाई से किसी पाकिस्तानी महिला अलीश्बा के जरिए पैसा लिया है। (वार्ता)