बीसीसीआई की गतिविधियां हों पारदर्शी : सोनोवाल

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (17:38 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय खेलमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को गैर  मान्यता प्राप्त खेल संघ बताने के बाद बोर्ड को अपनी गतिविधियों में पारदर्शिता बरतने की सलाह दी है।
सोनोवाल ने कहा कि बीसीसीआई आम जनता के प्रति जवाबदेह है और इसलिए इसे अपनी गतिविधियों  में पारदर्शिता बरतनी चाहिए। इससे पहले खेलमंत्री ने संसद में एक लिखित जवाब में कहा था कि  बीसीसीआई मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघ नहीं है। 
 
खेलमंत्री ने ‘एशिया क्षेत्र-राष्ट्रमंडल युवा मंत्री सम्मलेन’ के दौरान पत्रकारों से इस बारे में पूछे जाने पर  कहा कि उच्चतम न्यायालय भी कह चुका है कि बीसीसीआई एक सामाजिक संस्था है तो मैं भी वही कह  रहा हूं कि बोर्ड आम जन के प्रति जवाबदेह है और उसे अपनी गतिविधियों में पारदर्शिता लानी चाहिए।  खेल को भ्रष्टाचारमुक्त होना चाहिए और उसकी संस्थाओं को पारदर्शी ताकि लोगों में इसके प्रति विश्वास  बना रहे।
 
सोनोवाल ने साथ ही बताया कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग जैसे मामले सामने आने के बाद ही सरकार  को स्पोर्ट्स फ्रॉड बिल लाने के लिए विचार करना पड़ा है।
 
उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स फ्रॉड बिल आने वाले कुछ दिनों में मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के पास भेजा  जाएगा और उसके बाद इसे संसद में पेश किया जाएगा। फिलहाल खेल मंत्रालय को इससे जुड़ा कुछ काम  निपटाना है। कानून मंत्रालय की ओर से इसे हरी झंडी मिल चुकी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें