राय ने यहां पत्रकारों को बताया कि 90 दिनों के अंदर बीसीसीआई के चुनाव करा लिए जाएंगे और यह समयसीमा हमने खुद ही तय की है। जैसे ही नई इकाई काम संभाल लेगी, सीओए यहां से हट जाएंगे। हम वैसे ही काम करेंगे, जैसा न्यायाधीश विक्रमजीत सेन (डीडीसीए) ने किया। राय की घोषणा के मुताबिक बीसीसीआई एजीएम के साथ चुनाव नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगा।
राय ने कहा कि हमने बीसीसीआई की कार्रवाई और निर्णय लेने की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने की कोशिश की है। पत्रकारों के साथ लगभग 40 मिनट की बातचीत में सीओए ने अनिल कुंबले के राष्ट्रीय टीम के कोच पद छोड़ने पर हुए विवाद सहित अपने सभी फैसले का बचाव करते कहा कि कुंबले को 1 साल के लिए कोच बनाया गया था और फिर हमने ताजा प्रक्रिया शुरू की। क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) इस प्रक्रिया का हिस्सा थी।