बीसीसीआई ने तीनों खिलाड़ियों को दी क्लीनचिट

सोमवार, 29 जून 2015 (16:31 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने सोमवार को उन 3 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को क्लीनचिट दे दी जिन पर  आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने मुंबई के एक व्यवसायी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से जब ललित के जून 2013 में आईसीसी को भेजे गए पत्र के बारे में  पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी नहीं है।
 
इस पत्र में ललित ने दावा किया था कि भारत के 2 और वेस्टइंडीज के 1 क्रिकेटर में से प्रत्येक को 20  करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था।
 
ठाकुर ने सोमवार को यहां कहा कि ललित मोदी ने आईसीसी को पत्र लिखा इसलिए उन्होंने बीसीसीआई  को पत्र के बारे में अवगत कराया। तीनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्राधिकार के  अंतर्गत आते हैं।
 
आईसीसी से अब तक इन खिलाड़ियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इसलिए यह एक तरह से  उन्हें खेलने के लिए क्लीनचिट है।
 
उन्होंने कहा कि आईसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति भेजी। उसने बीसीसीआई को तीनों खिलाड़ियों के बारे में सूचना  दी। जब कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता है तो आईसीसी जिम्मेदार होती है। केवल आईसीसी ही अपनी  जांच के अनुसार जवाब दे सकती है। यह आईसीसी के क्षेत्राधिकार में आता है।
 
उन्होंने कहा कि वे जांच कर रहे हैं इसलिए केवल वही जवाब दे सकते हैं। यदि कुछ हुआ तो वे वापस  हमें जानकारी देंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें