बीसीसीआई स्थानांतरित करेगा ऑफिस

शनिवार, 1 अगस्त 2015 (15:09 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अपने मुख्यालय को दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के स्वामित्व वाले बांद्रा-कुर्ला परिसर (बीकेसी) में स्थानांतरित करना चाहता है।

बीसीसीआई ने एमसीए से आग्रह किया है कि उसे अपना मुख्यालय संघ के बीकेसी मैदान पर  स्थानांतरित करने के लिए पर्याप्त जगह दी जाए।
 
एमसीए सूत्रों ने यहां बताया कि हम पहले ही अपने बीकेसी परिसर में क्लब हाउस की विपरीत दिशा में  नए ढांचे के निर्माण की योजना बना रहे हैं और हम इसी परिसर में बीसीसीआई कार्यालय को  स्थानांतरित करने का आग्रह पूरा करेंगे।
 
सूत्र ने कहा कि वे स्थानांतरण चाहते हैं, क्योंकि बीकेसी छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे के काफी करीब है।  हमने छोटी मीडिया गैलरी और कुछ रिहायशी कमरे बनाने की योजना बनाई है। इस क्षेत्र में से ही  बीसीसीआई को जगह दिए जाने की योजना है जिससे कि वे अपना कार्यालय स्थानांतरित कर सकें।
 
इस मामले को अंतिम रूप देने के लिए बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और एमसीए के मौजूदा अध्यक्ष शरद  पवार प्रबंध समिति की रविवार को 2 अगस्त को बुलाई बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बीसीसीआई का  मुख्यालय बीकेसी में स्थानांतरित होने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में उसके क्षेत्र को एमसीए अपने पास  रखेगा।
 
बैठक के अन्य 2 महत्वपूर्ण एजेंडा एमसीए प्रेजीडेंशियल बॉक्स में अधिक सीटों मुहैया कराना और दिल्ली  की अदालत द्वारा स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से बरी किए जाने के बाद प्रतिबंध हटाने के अंकित चव्हाण  के आग्रह पर चर्चा करना शामिल है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें