नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे 'मी टू' अभियान में नाम आने के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आगामी बैठक से दूर रहने के लिए कहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई ने सिंगापुर में 16 से 19 अक्टूबर तक चलने वाली आईसीसी की मुख्य कार्यकारियों की बैठक में जौहरी को भारतीय बोर्ड का प्रतिनिधित्व नहीं करने के लिये निर्देश दिए हैं।