बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने पिछले सप्ताह ही 5वें पटौदी लेक्चर और पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए राज्य क्रिकेट संघों को आमंत्रित किया था। ई-मेल से भेजे गए इस निमंत्रण के अंतिम पैरा में लिखा गया था कि कृपया ध्यान दें कि प्रशासकों की समिति के अनुसार इस कार्यक्रम में केवल वही पदाधिकारी हिस्सा ले सकेंगे, जो उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार इसमें शामिल होने के योग्य हैं।
कर्नाटक संघ ने कहा है कि वह कार्यक्रम में भाग लेने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। इतनी शर्तों और प्रतिबंध के साथ इस निमंत्रण को स्वीकार करना क्रिकेट समुदाय का अपमान है। संघ ने प्रशासकों की समिति पर उन लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप भी लगाया जिन्होंने दशकों तक क्रिकेट की सेवा की। संघ ने कहा कि हमें निमंत्रण के आखिरी पैरा पर सख्त आपत्ति है। 3 दिनों में यह दूसरी बार है जब प्रशासकों की समिति से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। (वार्ता)