बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने राजस्थान की रणजी ट्रॉफी टीम को भुगतान के लिए समिति से मांग की थी जिसे समिति ने स्वीकार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिर्के ने पिछले सप्ताह लोढ़ा समिति को एक पत्र लिखकर कहा था कि धन के अभाव में वे रणजी सत्र में अगले दौर के मैच करा पाने में असमर्थ है। राजस्थान की रणजी टीम इस समय विजयनगरम में कर्नाटक के खिलाफ मैच खेल रही है।
बीसीसीआई ने राजस्थान की रणजी टीम को भुगतान के लिए लोढा समिति से दिशा-निर्देश मांगे थे। इसके बाद बीसीसीआई को यह अनुमति मिली। जस्टिस लोढा ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी को कहा कि मौजूदा शर्तों के आधार पर खिलाड़ियों और अधिकारियों को सीधा भुगतान किया जा सकता है। बीसीसीआई सचिव ने कहा कि यह बोर्ड द्वारा आयोजित सभी टूर्नामेंटों के लिए लागू होगा। (वार्ता)