महाराष्ट्र-गुजरात संघों को लेकर रिपोर्ट गलत : बीसीसीआई

बुधवार, 22 मार्च 2017 (21:14 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का प्रशासन चला रही प्रशासकों की समिति (सीओए)ने बुधवार को स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र क्रिकेट संघ और गुजरात क्रिकेट संघ की सदस्यता को लेकर मीडिया में छपी रिपार्टों में इन 2 राज्यों की सदस्यता को समझने में गलती की गई है।
 
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह कहा गया था कि महाराष्ट्र क्रिकेट संघ और गुजरात क्रिकेट संघ को इन 2 राज्यों की ओर से बीसीसीआई की पूर्ण सदस्यता के लिए चुना गया है जबकि यह रिपोर्ट पूरी तरह गलत है और सदस्यता संबंधी नियमों की गलत व्याख्या पर आधारित है।
 
क्रिकेट बोर्ड ने बयान में संविधान के नियम 3 (ए) (दो) सी का हवाला देते हुए कहा कि जिन राज्यों में 1 से अधिक मौजूदा सदस्य हैं उनमें पूर्ण सदस्यता मौजूदा सदस्यों के बीच वार्षिक आधार पर 'रोटेट' होगी ताकि उनमें से एक किसी एक समय पर पूर्ण सदस्य के अधिकारों और सुविधाओं का इस्तेमाल कर सके। रोटेशन बीसीसीआई द्वारा निर्धारित नीति के आधार पर होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें