बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में 'मिस्टर कूल' धोनी के मैदान पर लिए गए बहुत से साहसिक निर्णय समेत खेल के कुछ अविस्मरणीय पलों को दिखाया गया है। 2 मिनट 58 सेकंड के इस वीडियो में धोनी के कई यादगार लम्हों के बीच श्रीलंका के खिलाफ 2011 में वनडे विश्व कप फाइनल में लगाए गए गगनचुंबी छक्के को दिखाया गया है। भारत ने श्रीलंका को हराकर बहुप्रतीक्षित वनडे विश्व कप पर कब्जा किया था।
वीडियो में धोनी के मैदान पर दिखाए गए संयमभरे निर्णय के अलावा बहुत से गौरवशाली क्षणों को, उनकी विकेट के पीछे मुस्तैदी, खिलाड़ियों को हमेशा प्रेरित करते रहना और इस तरह की अनेक बातों को दिखाया गया है।
उल्लेखनीय है कि नए वर्ष की शुरुआत में ही धोनी ने अपने प्रशंसकों को चौंकाते हुए अचानक ही वनडे और ट्वंटी-20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया, हालांकि वे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। 35 वर्षीय धोनी के नेतृत्व में भारत ने ट्वंटी-20 विश्व कप, वनडे विश्व कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी इसके अलावा 2009 में वह नंबर 1 टेस्ट टीम बनी थी। (वार्ता)