INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

WD Sports Desk

सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (13:33 IST)
India vs Bangladesh Test Series : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की राष्ट्रीय चयन समिति ने रविवार को बंगलादेश के साथ इस महीने होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।हालांकि क्रिकेट देखने को आतुर कई फैंस इस बार यह सीरीज होते हुए ही देखना नहीं चाहते। कई फैंस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आलोचना कर रहे हैं कि ऐसे समय जब हिंदुओं का बांग्लादेश में कत्ले आम हो रहा है तो भारत बांग्लादेश को क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित क्यों कर रहा है।
ALSO READ: विरोधी टीम में चुपके से शामिल हुए ऋषभ पंत, सुन लिया पूरा प्लान, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

 


Everybody: Ban the Bangladesh series because of the ongoing genocide of minority hindus in Bangladesh!

BCCI: IDFC FIRST https://t.co/FHVZg3EoK1

 

— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) September 8, 2024

.@BCCI, instead of reversing its unfortunate decision to play cricket with #Bangladesh by ignoring the sentiments of the Indian public, is busy preparing for a grand welcome to the Bangladeshi team who massacred Hindus.

Now we have decided to get into it

Will you join us?… pic.twitter.com/DSt9i9yDep

— Preet Sirohi (@BhaiPreetSingh) September 8, 2024

No Cricket Match is bigger than the Lifes of Hindus.@BCCI should cancel the match of India with Bangladesh.#NoCricketWithBangladesh pic.twitter.com/8MYvLN00cb

— Sumit Jaiswal  (@sumitjaiswal02) September 8, 2024

We love Cricket but we are not Interested to Watch India vs Bangladesh when the Country is Targetting Hindus and Killing them!@BCCI should step up and cancel the Series

When you can take a Stand against Pakistan, why cant same be done for Bangladesh pic.twitter.com/gbcY2gFElM

— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) September 8, 2024

Shame on you, @BCCI, for continuing the cricket match with #Bangladesh while the bodies of Bangladeshi Hindus lie cold.

Remembering Balasaheb Thackeray, a proud & fierce Hindu, who once dug up a stadium to stop a match with Pakistan. #BoycottBangladeshCrickethttps://t.co/v3HITu1gHk pic.twitter.com/k7KEE21axu

— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) September 9, 2024
ALSO READ: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की इस बात से खफा होकर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा


वहीं कई क्रिकेट फैंस ने यह भी लिखा कि अगर यह सीरीज होती है तो टीम इंडिया को दोनों ही टेस्ट मैचों में धर्म के आधार पर अपराध सह रहे बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए बांह पर काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरना चाहिए।बहरहाल बीसीसीआई द्वारा घोषित टीम के अनुसार दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले आकाशदीप और यश दयाल को टीम में जगह मिली है। वहीं, ऋषभ पंत और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है।

भारतीय टीम इसी महीने अपने घर में बंगलादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला चेन्नई में 19 स‍ितंबर से, जबकि दूसरा मैच 27 स‍ितंबर से कानपुर में होगा।

पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित भारतीय टीम इस प्रकार है:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी